मंडला नगर में घटित गोलीकांड की केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने की निंदा…

घटना में मृत सोनू के परिवारजनों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना….
मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला नगर के महाराजपुर में विगत दिनों हुई गोलीकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा की शांति के टापू मंडला शहर में इस तरह की घटना के घटित होने से आम नागरिकों के मन में एक तरह डर भय का वातावरण निर्मित हो गया है उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस आपराधिक घटना में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें रात्रि में जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस गश्त कड़ी करें। श्री कुलस्ते ने गोलीकांड में नगर के होनहार युवा सोनू परोचिया के असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से मण्डला नगर व उनके समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। केंद्रीय मंत्री ने उनके परिजनों व मित्र परिवारों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त किया है।