‘मैं हूं विकास दुबे, कानपुर वाला।’
गैंगस्टर विकास दुबे के कई खुलासा।
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किए जाने की खबर है। उसकी पेशी से पहले वकीलों ने गैंगस्टर के खिलाफ नारेबाजी की। उज्जैन पुलिस ने लखनऊ के दो वकीलों को भी हिरासत में लिया है। दोनों वकील अपनी निजी गाड़ी से उज्जैन पहुंचे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। यही नहीं, उज्जैन में विकास को ठिकाना देने वाले एक शराब कारोबारी, उसके मैनेजर और दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। विकास दुबे की कानपुर से इतनी दूर दूसरे राज्य में अचानक हुई गिरफ्तारी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा और कानपुर के कनेक्शन को दिखाया गया। ट्वीट में कहा गया कि चुनाव में नरोत्तम मिश्रा कानपुर के प्रभारी थे। अब वह उज्जैन के प्रभारी हैं। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा इस समय मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश की ओर से भी यही आरोप लगाए गए। विकास दुबे की गिरफ्तारी मामले में एक और खुलासा हुआ है। पता चला है कि एक दिन पहले ही महाकाल मंदिर के टीआई प्रकाश वास्कले का तबादला किया गया था। थाना प्रभारियों की स्थानांतरण सूची बुधवार को जारी हुई। एसपी मनोज कुमार सिंह ने महिला अपराध सेल प्रभारी राजेश्वरी वर्मा और घट्टिया थाना प्रभारी एमएल मीणा को पुलिस लाइन भेज दिया था। वहीं, महाकाल मंदिर थाने के प्रभारी प्रकाश वास्कले को वहां से नीलगंगा थाना प्रभारी बनाया था। हालांकि, शाम को अपने आदेश में बदलाव करते हुए वास्कले को घट्टिया थाने का प्रभारी बना दिया गया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विकास दुबे के मामले पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है…तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं। यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगजाहिर करना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन में गिरफ्तार किया गया। उसको महाकालेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि विकास दुबे सरेंडर करने के मकसद से ही उज्जैन आया था। उसने न केवल महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए 250 रुपये का वीआईपी दर्शन का टिकट कटवाया, बल्कि उस पर अपना सही नाम भी लिखवाया और सही मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाया।