सतधारा के पुराने भवन को डेंटिंग पेंटिंग कर दुल्हन की तरह सजा
सिहोरा। तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा के पुराने भवन को डेंटिंग पेंटिंग कर स्वास्थ्य विभाग ने दुल्हन की तरह सजा दिया है। इस तरह लोगों के सामने स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमियों को छुपाने में लगा हुआ है । 5 हजार जनसंख्या वाला कस्बा कूम्ही सतधारा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा में 25 गांव के करीब 50 मारीज प्रतिदिन बीमारी से पीड़ित लोग इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा पहुंचते हैं। 10 कर्मचारियों मै आधे से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी पिछले 10 वर्षों से भर्ती नहीं किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा में पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने के कारण लोग अपने इलाज के लिए भटकना पड़ता है। इस तरह अनेक बीमारियों को लेकर क्षेत्रीय लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्ही मैं एक एएनएम अनिता कुशवाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार ड्यूटी करती हैं। उसके उपरांत 6 गांव का टीकाकरण करने फील्ड पर भी चली जाती हैं । उस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्ही में महिला स्वास्थ्य कर्मचारी कोई नहीं होती हैं । इस बीच डिलीवरी पेशेंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा पहुंचते हैं। तो इन पेशेंटों की देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार स्वास्थ्य महिला कर्मचारी व नर्स वर्तमान परिस्थिति में उपस्थित नहीं होती हैं। जिससे मजबूरन डिलेवरी पेशेंट को 22 किलोमीटर दूर सिहोरा अस्पताल ले जाना पड़ता है । आश्चर्य की बात तो यह है कि 25 गांव के लोग इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े होने के बावजूद एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है । साधन संपन्न तब के लोग सिहोरा अस्पताल जाने की व्यवस्था तुरंत बना लेते हैं। परंतु तुरंत गरीब पेशेंट प्राइवेट वाहन का किराया अधिक होने से गरीब परिवार डिलीवरी पेशेंट 22 किलोमीटर दूर सिहोरा नहीं पहुंच पाता है । वही गरीब परिवार को तुरंत एंबुलेंस व्यवस्था नहीं हो पाती है। इसी वजह से छोटे-छोटे गांव में शिशु या शिशु की मां की मृत्यु जैसे गंभीर घटना कभी कभार होती रहती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्ही सतधारा में 10 कर्मचारियों का स्टाफ बताया जा रहा है । जो रिक्त पद 1 डॉक्टर, एक टेक्नीशियन , एक सुपरवाइजर , एक फील्ड एएनएम नर्स, सफाई कर्मचारी , इस तरह 5 कर्मचारियों की पोस्ट रिक्त है। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते आजतक 5 लोगों का स्टॉप मैं 10 वर्षों से भर्ती नहीं किया गया है । इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूम्ही सतधारा में नियुक्त कर्मचारी मात्र एक फार्मासिस्ट आकाश साहू , नर्स अनीता कुशवाहा, डेसर ओंकार राय, एमपीडब्ल्यू अजय सिंह, इस तरह 4 कर्मचारियों के सहारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में चल रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र कुम्ही में 8 बाई 9 की लंबाई चौड़ाई के छोटे-छोटे 7 कमरे ऑफिस रूम , ओपीडी रूम, डिलीवरी रूम , दवा स्टोर रूम, ड्रेसिंग रूम , भर्ती रूम, और एक पर्छी का भवन निर्माण है । जिससे 10 से 15 परसेंट भवन में पहुंच जाते हैं । तो बहुत संकीर्णता महसूस होने लगती है । जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हेड पंप से पानी की व्यवस्था नहीं है । इस तरह चारों तरफ साफ सफाई की भी बहुत बड़ा आभाव देखने मिल रहा है। क्षेत्र वासियों ने स्टॉप व्यवस्था , पानी व्यवस्था, सफाई व्यवस्था , रैंप व्यवस्था , और परिसर की बाउंड्री वाल व्यवस्था जैसी छोटी-छोटी अव्यवस्थाओं की मांग किया है।