आपकी लापरवाही कोरोना को आमंत्रित करती है।
कुल कोरोनावायरस की संख्या 539 हुई।
जबलपुर – शहर में कोरोनावायरस का असर अब बढ़ने से लगा है। लोगों के भीतर कोरोनावायरस को लेकर डर कम हुआ है। वह अपने काम पर जाने लगे हैं परंतु उससे भी अधिक अनुपात में लोग लापरवाह हो गए हैं। जानबूझकर बहुत से लोग ऐसे हैं जो मास्क नहीं लगाते और प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करते हैं। शनिवार की शाम मिली जाँच रिपोर्ट्स में 9 माह की बच्ची सहित चार और व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं ।आनंद भवन कंचनपुर निर्मलचन्द जैन वार्ड निवासी बच्ची की माँ को आज शनिवार को ही पॉजिटिव पाया गया था । कोरोना संक्रमित मिले तीन अन्य व्यक्तियों में 50 वर्षीय पुरुष, 21 साल की युवती और 46 साल का पुरुष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर कल शुक्रवार की रात 8 बजे से आज शनिवार की रात 8 बजे तक बीते 24 घण्टे में जबलपुर में कुल 26 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें से खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से जबलपुर आये और यहाँ पॉजिटिव मिले 51 साल के पुरुष और 25 वर्ष की महिला को जबलपुर के कोरोना संक्रमितों में शामिल नहीं किया जायेगा । इस प्रकार जबलपुर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है । इनमें से 399 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 126 हो गये हैं। चार नये कन्टेनमेन् जोन बने है एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर शहर में चार नये क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में जाग्रति नगर अमखेरा रोड, शांति नगर दमोह नाका, आनंद नगर कंचनपुर और छोटी बजरिया आनंद कुंज गढ़ा शामिल हैं । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया है। पॉजिटिव मिला 50 वर्ष का व्यक्ति धर्मशाला के बाजू में बड़ा जैन मंदिर गढ़ा का रहने वाला है। पूर्व में संक्रमित मिले ट्रैफिक पुलिस कर्मी के सम्पर्क में था । इसी तरह 21साल की युवती और 46 वर्षीय पुरुष आईटीआई के पास मढाताल में रहते हैं। यहाँ पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क में रहे हैं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 10 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज दस व्यक्ति हुए डिस्चार्ज. जबलपुर – कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज दस व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है । इनमें मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चार, जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से एक एवं सुखसागर कोविड केयर सेंटर से पाँच व्यक्तियों को कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है । मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में कोतवाली हनुमानताल वार्ड निवासी 24 साल का युवक, हनुमानताल नर्मदा माई मन्दिर के पीछे रहने वाले 67 वर्षीय वृद्ध, आदर्श नगर अब्दुल हमीद वार्ड का निवासी 36 साल का पुरुष एवं महाराजपुर आधारताल निवासी 25 वर्षीय युवक शामिल है । वहीं सुखसागर कोविड केयर सेंटर से जगदीश मन्दिर गढ़ा फाटक निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों 36 वर्ष की महिला, 55 वर्ष के पुरुष एवं 21 और 18 वर्ष के युवक तथा दीक्षित कॉलोनी आईटीआई चुंगी निवासी 30 बर्षीय महिला को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर छुट्टी दी गई है । जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से आज शनिवार को राम मंदिर के पास उड़िया मोहल्ला बड़ी ओमती निवासी 45 साल की महिला को छुट्टी दी गई है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले 539 कोरोना संक्रमितों में से 399 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 126 हो गये हैं ।