लॉकडाउन में शराब की दुकानें भी रही बंद।
अनावश्यक निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई।
जबलपुर-कोरोनावायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है और भारत में बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। जबलपुर शहर भी इससे अछूता नहीं है। इसी के चलते प्रशासन ने हफ्ते में एक दिन यानी रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया। इस दौरान गलियां सूनी रहीं सड़कें भी सुनी रहीं। फिर भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आए। सबसे खास बात यह देखने में आएगी बीते दो हफ्तों से जहां शराब की दुकानें खुली रही थी। इस बार शराब की दुकानें भी बंद मिली। अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की।
गोहलपुर थाना प्रभारी रविंद्र गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग अनावश्यक ना घूमने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 3 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए थे। जिसके तहत कुल 278 लोगों से लगभग ₹27950 चालान के तहत वसूल किए गए। वे लोग जो मोटरसाइकिल पर नियमों की अवहेलना कर चल रहे थे। ऐसे 10 लोगों से चालान के रूप में ₹4000 की राशि वसूल की गई। यह चेकिंग 24 घंटे चलती रहती है। समान्य रूप से लॉकडाउन के दौरान लोग बाहर नहीं निकले। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की तरफ से पुलिस को भी इस बात के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन का पालन कड़ाई से हो, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर निकले और बहुत जरूरी हो तभी लॉकडाउन के दौरान निकले।