दमोह प्रशासन के चुनाव के इंतजामो की खुली पोल,कही हंगामा तो कही मारपीट के मामले आये सामने,सवालों के घेरे में प्रशासन

दमोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जगह जगह हुआ हंगामा
दमोह प्रशासन के चुनाव के इंतजामो की खुली पोल,कही हंगामा तो कही मारपीट के मामले आये सामने,सवालों के घेरे में प्रशासन
दमोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जगह जगह हुआ हंगामा
जबलपुर दर्पण/दमोह ब्यूरो। दमोह में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ,जिसमे जिले की जनपद पंचायत पथरिया तथा दमोह जनपद पंचायत के कुल 472 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा था,मगर इस दौरान दमोह तथा पथरिया दोनो ही जनपद पंचायतों में मतदान केंद्रों पर हंगामे की जानकारी सामने आई,जिसने दमोह पुलिस तथा प्रशासन की शांति पूर्ण मतदान कराने के दाबो की पोल खोलकर रख दी,जो अब चर्चाओं का विषय बना हुआ है,दरअशल दमोह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में दमोह तथा पथरिया जनपद पंचायत के कुल 472 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ ,मगर इस दौरान प्रशासन के शांति पूर्ण मतदान कराने के दाबो की पोल खुलती दिखी,बतादे कि जिले की पथरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत केवलारी में ड्यूटी पर तैनात एक एसआई इंदिराज चौधरी ने मतदान करने आए एक विकलांग मतदाता को मार दिया,फिर क्या था ,घटना की खबर लगते ही मतदान केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया,देखते ही देखते सैकड़ों मतदाता मौके पर पहुंच गए और पथरिया थाने में पदस्थ एसआई इंदिराज चौधरी का विरोध करने लगे और भीड़ ने इंदिराज चौधरी को घेर लिया, वही गुस्साई भीड़ को देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी करने वाले एसआई चौधरी को एक कमरे में ले जाकर बंद किया और उन्हें बचाया,इतना ही नही बल्कि दमोह मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतदान केंद्र में भी अच्छा खासा हंगामा देखने को मिला जहां पर 3:00 बजे के बाद भी लोग धक्का-मुक्की करते मतदान केंद्र के अंदर घुसते दिखे, वही जब यहां के लोगों ने विरोध कर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर के द्वारा मामले को अपने कंट्रोल में लिया गया,मामला यही नही थमा,बल्कि जिले की ग्राम पंचायत आवरी में भी अनिमीताओ की जानकारी सामने आई,ओर महिला प्रत्यासी ने आपत्ति लगाकर मतगणना को रुकवा दिया,चलो सोचा कि अब हालात सुधार जाएंगे ,मगर इसके बाद एक ओर वीडियो सामने आया जहा पथरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरद्वानी में मतदान केंद्र के अंदर ही लोग हंगामा करते दिखे, बहरहाल जो भी हो मगर जब दमोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण ही काफी विवादों में रहा,तो अभी 2 चरण के मतदान केसे शांति पूर्ण सम्पन्न होगा,यह कही न कही चिंता का विषय बना हुआ है।




