5 और योद्धाओं ने दी कोरोना को मात

जीत का आँकड़ा पहुँचा 52 पर, इलाजरत शेष 19 मरीज़ों का स्वास्थ्य स्थिर
अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट। कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर आज शाम 5 मरीज़ स्वस्थ होकर घरों के लिए रवाना किए गए। इस प्रकार अब तक ज़िले में प्राप्त 71 कोरोना मरीज़ों में से 52 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शेष इलाजरत 19 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का स्वास्थ्य स्थिर है। शीघ्र ही स्वस्थ होने पर वे भी घरों के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए मरीज़ों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। जहाँ एक ओर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग का आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य विभाग पर आमजन का विश्वास बढ़ा है, वहीं यह भी यथार्थ है कि कोरोना का संकट अभी भी विद्यमान है, और अभी भी सावधानी एवं एहतियातों का पालन ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। ज़िला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि कोरोना से बचाव हेतु समस्त उपायों एवं दिशानिर्देशों का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।