कोटर तहसील 6 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण पाए जाने पर मचा हड़कंप

सुधाकर त्रिपाठी जिला सतना । कोटर में एक साथ 6 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण की पाजटिव रिपोर्ट आने पर सियमयचो डॉ अशोक अवधिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डा सर्वेश सिंह पटेल, जिला क्राइम ब्रांच के दस्ता प्रभारी एवं कोटर थाना प्रभारी श्रीमान गोपाल चौबे अपने अधिनस्थ हमराह पुलिस कर्मियों को लेकर एवं कोटर हल्का पटवारी ब्रजेश सिंह पटेल राजस्व अमले के साथ तथा कोटर नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियों एवं कोटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स सत्यवती सिंह पटेल कोटर नगर परिषद में कोरोना पाजटिव पाये गये व्यक्तियो के घरों में जाकर पूछताछ एवं मौके की घटना स्थल की जानकारी ली साथ ही सभी कोरोनावायरस पाजटिव मरीजों को सतना शहर में बने उतैली कोरोनटाइन सेंटर में शिफ्ट करवाने के आदेश दिए साथ ही कोटर थाना प्रभारी श्रीमान गोपाल चौबे ने कोरोनावायरस पाजटिव मरीजों के क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 10,11,9,8,7 में अनुविभागीय राजस्व दंडाधिकारी रामपुर बघेलान सुश्री संस्कृति शर्मा एवं कोटर तहसीलदार अजेय लाल सिंह चौधरी के लिखित निर्देशन में इन वार्डो एवं इनसे लगे हुए वार्डो की एरिया को सीलकर हर वार्डो के आवागमन मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया तथा पूरे कोटर नगर परिषद में वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक एवं हिदायत दी गई एवं अनावश्यक घरों से बाहर निकल कर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।