जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पाँच कन्टेनमेन्ट जोन डिनोटिफाई

जबलपुर । पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर पाँच कन्टेनमेन्ट जोन हटा लिये गये हैं । हटाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में लाल स्कूल के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, गुडलक अपार्टमेंट गुप्तेश्वर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, महावीर कम्पाउंड सदर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, पटेरिया जी का बाडा सराफा बाजार के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा एपीआर कॉलोनी कटंगा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने पाँचो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश आज बुधवार को जारी कर दिया है ।