आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों को बांटी गई राशन किट।

शिवराज रसोई में जन सेवा कार्य जारी है।
जबलपुर । कोरोना काल में सभी वर्गों की आर्थिक दशा बिगड़ी हुई है और इसमें कलाकारों का एक वर्ग ऐसा है। जिसका पूरा रोजगार बंद हो गया है। खासतौर पर वो कलाकार जो मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देते थे और उस के माध्यम से अपनी रोजी रोटी कमाते थे। वे सभी बेरोजगार होकर घर में बैठे हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए अमर मिश्रा और उनकी टीम ने काम किया है।
आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों के 125 परिवारों के लोगों को राशन किट के साथ बहनों को शिवराज रक्षाबंधन किट वितरित की गई।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में लॉक डाउन से अनलॉक तक हमने सभी वर्गों की चिंता करते हुए शिवराज रसोई के माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को भोजन राशन और सुरक्षा किट का वितरण किया लॉकडाउन के चलते जहां हर वर्ग प्रभावित हुआ वही आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों के सामने 4 माह से काम बंद होने के कारण परिवार का जीवन यापन से लेकर रोजी-रोटी तक का संकट उत्पन्न हो गया ऐसे में महिला कलाकारों के सामने रक्षाबंधन त्योहार मनाने की भी स्थिति नहीं है इस विषम परिस्थिति को देखते हुए मैने तय किया कि इनका त्यौहार खराब नहीं होने दूंगा । इसी कड़ी में आज हमने गोरखपुर समन्वय केंद्र में जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले में ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के 125 परिवार के लोगों को 1 महीने की राशन किट जिसमें आटा चावल दाल तेल मसाले शक्कर चाय पत्ती बिस्किट चिप्स आदि खाद्य सामग्री है और बहनों को शिवराज रक्षाबंधन किट जिसमें रक्षा सूत्र (राखी), रुमाल, मिष्ठान, मास्क और आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज जी एवं कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी जी विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर महिला कलाकारों से सभी ने रक्षा सूत्र भी बंधवाया। एवं
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत भी सभी को कोरोना के प्रति जागरूक किया और शिवराज रक्षाबंधन सुरक्षा किट का वितरण किया
कार्यक्रम में हेमंत साहू शक्ति मिश्रा शिवम चौबे सागर मिश्रा आशीष चौबे हर्ष चौबे नवल बर्मन अंकित बेन उपस्थित थे ।