जबलपुर क्राइम ब्रांच ने मन्नी महंगवा सड़क से गांजा तस्कर को दबोचा
आरोपी के कब्जे से 3 किलों 888 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त
जबलपुर दर्पण पाटन। पाटन थानांतर्गत मन्नी महंगवा सड़क के आस पास लंबे समय से गांजा तस्करी एवं फुटकर गांजा पाटन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिकवाया जा रहा था जिसकी खबरें मीडिया ने समय समय पर प्रकाशित की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जबलपुर क्राइम ब्रांच की छापेमारी में एक गांजा तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 किलो 888 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।
ये है मामला :- आज दिनांक 19/2/2025 समय लगभग 12.30 के आस पास मन्नी महंगवा सड़क,झगरा वाले की चाय पान की दुकान के पास जबलपुर क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3 किलो 888 ग्राम गांजा अलग-अलग पैकेट में बंधा मिला है। उक्त व्यक्ति गांजा खपाने की फिराक में खड़ा था। इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने अंजाम दिया गया है। यह आरोपी बाहर से गांजा लाकर पूरे पाटन थाना क्षेत्र में गांजा खपाने का काम करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महंगवा सड़क निवासी बसत तिवारी पिता जिठ्ठू तिवारी उम्र 50 वर्ष गांजा बेचने की फिराक में महंगवा सड़क पर खड़ा था। मुखबिर की सूचना के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके आरोपी के कब्जे से 3 किलो 888 ग्राम गांजा जप्त करते हुए आरोपी को पाटन थाने लेकर आई जहां आरोपी के विरुद्ध विधिवत मामला दर्ज करके आरोपी को पाटन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
