नरसिंहपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में जिला कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर। आज प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में जिला कलेक्टर,एस पी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों पर किए गए हमले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा देने की बात ज्ञापन में कही गई वही प्रेस क्लब द्वारा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया यदि मामले पर उचित कार्रवाही नहीं की गई तो प्रेस क्लब आगे इस मामले पर आंदोलन भी करेगा। जी हाँ आपको बता दें विगत दिवस प्रेस क्लब की बैठक के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष रूद्रेश तिवारी ने उक्त घटना को निंदनीय बताया और साथ ही ज्ञापन देने की बात कही थी यह पूरा मामला साईं खेड़ा के अंतर्गत संसारखेड़ा खदान में हुए पत्रकारों के हमले से जुड़ा हुआ है जहां दो पत्रकारों से बंदूक की नोक पर मोबाइल और कैमरे छीन आरोपी फरार हो गए थे जिसमें पत्रकारों द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें अभी 60 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
इस मामले पर जिला कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा कहा गया था कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएगी लेकिन मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है ना ही कोई कठोर कार्रवाई ।



