युवा समाजसेवी की चेतावनी

सतना। मैं युवा समाजसेवी कुमार अभिनय भूदेव पांडे रामपुर और ऋषिकेश त्रिपाठी विधानसभा क्षेत्र कदैला
सतना जिले के रामपुर बघेलान के मनकहरी प्रिज्म कंपनी आज कई दशकों से स्थापित है मनकहरी का ही होनहार युवा अंबर तिवारी आज ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से मौत और जिंदगी के बीच लड़ा है इसके परिवार की हालत इतनी ठीक नहीं किस का इलाज करा सकें यह एक गरीब परिवार का युवा था……….. प्रिज्म सीमेंट कंपनी ने मनकहरी गांव को गोद में ले रखा है लेकिन अभी तक कोई भी कदम इस लड़के के प्रति नहीं उठाया गया….. तो मैं युवा समाजसेवी कुंवर अभिनय भूदेव पांडे यह घोषणा करता हूं कि अगर कंपनी के द्वारा इस लड़के के प्रति कोई मदद नहीं की जाती तो मैं आमरण अनशन करूंगा…. तो वहीं युवा समाजसेवी जूदेव ठाकुर शिवम सिंह बघेल ने कहा कि मैं अपनी जान तक लगा दूंगा अगर प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा इस अंबर तिवारी मदद नहीं की जाती तो.. क्षेत्र के समस्त युवा आमरण अनशन करेंगे।