वंदे भारत देश का सबसे बड़ा आभासी स्वतंत्रोत्सव।

ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल और ऑल इंडिया ए टू लीडर सोसाइटी का संयुक्त आयोजन।
जबलपुर। कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी के दौर में देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कोरोनावायरस के तहत प्रशासनिक दिशानिर्देश के अंतर्गत स्वतंत्रोत्सव का परंपरागत स्वरूप बदल चुका है और आभासी स्वरूप जन्म ले चुका है। ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल और ऑल इंडिया ए टू लीडर सोसायटी ने साथ मिलकर वंदे भारत के नाम से देश का सबसे बड़ा आभासी देशभक्ति उत्सव आयोजित किया। 74 वें स्वतंत्रता दिवस में सभी प्रतिभागियों के लिए और छात्र छात्राओं के लिए यह अपनी तरह का पहला और अनोखा अनुभव था। इस उत्सव में देश-विदेश के 10000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि की भूमिका में श्रीमती मीनू जोशी रीजनल ऑफिसर सीबीएसई भोपाल, देश की कई महान विभूतियां डॉ. नितिन जैन डायरेक्टर ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर, डॉ. राजेश कुमार चंदेल और स्कूल, अभिनेता रघुवीर यादव, अभिनेता योगेंद्र टिक्कू सुश्री सुभाषिनी वसंथ, सुश्री बचेंद्री पाल, कर्नल डी पी के सिंह, रोनी एंथोनी, सुश्री तन्वी मल्हारा, सुश्री आयुषी ढोलकिया, प्रदीप कुमार, यूनुस खान जैसी विभूतियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान प्राचार्य और एआईईएलएस के फाउंडर डॉ. राजेश चंदेल ने बताया कि ज्ञान गंगा स्कूल ने आयोजन को आभासी माहौल में आयोजित जरूर किया है लेकिन इसका अनुभव वास्तविकता से कम नहीं है। इस मेगा इवेंट को वर्चुअल प्लेटफॉर्म जूम पर बड़ी संख्या में सम्मानित पर्यावरण विदों प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, प्राचार्यों, शिक्षकों,छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इस तरह के अनूठे स्वतंत्रता दिवस का आनंद उठाया।