शिवरात्रि में श्रद्धालुओं को प्रसादी किया वितरण
दमोह। दमोह जिले के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में महाशिवरात्रि के पर्व जहाँ इस बार जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को खास सुविधाएं रही जिसमें पीना का पानी टेंकर से साफ सफाई रुकने की सुविधा पार्किंग व्यवस्था आदि दूसरी ओर अनेक भक्तों ने भी अपनी ओर से जगह जगह प्रसाद वितरण किया मंदिर के आस पास स्थानीय और बांदकपुर से जुड़े भक्तों ने फल,खीर,मिठाई,चाय,आदि का निशुल्क वितरण श्रद्धालुओं को किया लेकिन हैरानी की बात है यह है कि जहां मंदिर कमेटी ने मंदिर के अंदर से विधायर्थियो और संस्कृत पढ़ाने वाले अध्यापकों से प्रसाद बिकवाया इसके पहले भी शिवरात्रि पर कमेटी मंदिर के अंदर से प्रसाद बेच चुकी है जिस पर मंदिर में आने वाले भक्तों ने हैरानी व्यक्त की 90 वर्ष पुरानी कमेटी भक्तों को प्रसाद भी नही दे पा रही ये सोचने की बात है हज़ारों रूपये का प्रसाद सुबह से शाम तक मंदिर के निकासी द्वार पर खुले आम बेचा गया दिखावे के लिए थोड़ा सा प्रसाद लेकर विद्यार्थी को बांटने भी बिठाया लेकिन छोटी सी ट्रे में कितना प्रसाद रहेगा मंदिर कमेटी की ये हरकत अचंभित करने वाली है लाखों का दान आने के बाद भी कमेटी यात्रियों के लिए ही सुविधा बनाने में जिला प्रशासन अथवा स्थानीय राजनेताओं के भरोसे रहती है आने वाले समय में सुधार की अपेक्षा बांदकपुर आने वाले भक्तों को है।