अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष उप निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आपसी सामंजस्य महत्वपूर्ण

अनूपपुर से विकास ताम्रकार की खबर

आगामी विधानसभा उप निर्वाचन-2020 को दृष्टिगत रखते हुए अमरकंटक में आयोजित हुई अंतर्राज्यीय सीमा बैठक

बैठक में निर्वाचन सम्बंधी जानकारियों का हुआ आदान प्रदान, व्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु बनी कार्ययोजना

आगामी विधानसभा उप निर्वाचन- 2020 को दृष्टिगत रखते हुए अमरकंटक में आयोजित अंतर्राज्यीय सीमा बैठक में अनूपपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रशासनिक, पुलिस वन एवं आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के सम्बंध में आपसी सामंजस्य के विषयों में चर्चा कर आवश्यक तैयारियों एवं सहयोग के विषयों पर कार्ययोजना बनाई गयी।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा विधानसभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु दोनो सीमावर्ती ज़िलों के निर्वाचन सम्बंधी दलों का आपसी सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने इस दौरान सीमावर्ती चेक पोस्ट में आपसी सामंजस्य, कार्यवाही का समय से आदान प्रदान, अवैध मादक पदार्थ, शराब, नक़दी के मूवमेंट रूट का चिन्हांकन कर पूर्ण मुस्तैदी से जाँच कर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। श्री ठाकुर ने कहा दोनो राज्यों के दलों में बेहतर सामंजस्य एवं नियमित संवाद होना चाहिए। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं हेतु परिवहन में नागरिकों को कोई असुविधा न हो इस सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था हेतु सहमति बनी। कलेक्टर ने कहा वर्तमान में आम नागरिकों के आवागमन हेतु कोई पास नही जारी किए जा रहे हैं, अतः सम्बंधित अधिकारी स्वास्थ्य सम्बंधी विषयों में पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आगामी दिवसों में आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही डोमन सिंह ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आपसी सामंजस्य एवं सहयोग के विषयों पर पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। आपने कहा आचार संहिता प्रभावशील होते ही दोनो ज़िलों के प्रशासनिक पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। आपने उप निर्वाचन के सम्बंध में महत्वपूर्ण सामंजस्य के विषयों का उल्लेख करते हुए आपसी सहयोग की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम॰एल॰सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सूरज सिंह द्वारा स्थायी वारंटियों, निर्वाचन प्रभावित करने की सम्भावना वाले तत्वों, वल्नरेबल क्षेत्रों, पूर्व निर्वाचन में प्राप्त हुए प्रकरणों, नाकों की स्थापना स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। उल्लेखित विषयों पर आवश्यक कार्यवाही एवं सहयोग पर सहमति बनी। इस दौरान दोनो राज्यों के सम्बंधित अधिकारियों ने आपसी सम्पर्क, निर्वाचन सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं दोनो राज्यों में प्रचलित प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं पर जानकारियाँ साझा की। बैठक में वन मंडलाधिकारी अनूपपुर अधर गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र- अनूपपुर कमलेश पुरी सहित दोनो सीमावर्ती ज़िलों के राजस्व, पुलिस, वन एवं आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page