कोरोना एंटीजन किट उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

करेली। कोरोना एंटीजन किट की पर्याप्त उपलब्धता एवं वेन्टीलेटर संचालन हेतु डाॅक्टर एवं स्टाॅफ उपलब्ध कराने के लिए भोपाल प्रवास के दौरान पूर्व राज्यमंत्री व् विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
जिला नरसिंहपुर में कोरोना पेशेंटो की संख्या लगातार बढती जा रही है, पेशेंट बढने के कारण टेस्टिंग बढाई गई है लेकिन एंटीजन किट की कमी के कारण टेस्टिंग कम हो रही है। पूर्व राज्यमंत्री व् विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान को सौपे ज्ञापन में बताया कि जिले में 03 वेन्टीलेटर मशीन उपलब्ध है लेकिन वेन्टीलेटर के संचालन हेतु डाॅक्टर एवं स्टाॅफ न होने के कारण समय पर गंभीर रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा है। वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी से उनके आवास भोपाल पर नरसिंहपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने मुलाकर कर चर्चा की। साथ ही जिले में कोराना महामारी की आपदा से अवगत कराया एवं स्वास्थ्य विभाग नरसिंहपुर में स्टाॅफ बढाने की माॅग की । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी।