पेड़ों का दिन दहाड़े हो रहा कत्ल देखने वाला कोई नहीं

ग्राम धर्मपुरा का मामला
मनीष श्रीवास रिपोर्टर
जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा स्थित बगीचा जिसमें आम के विशाल वृक्ष लगे हुए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत ही पुराना बगीचा है जो पहले पालीवाल समाज की थी । कुछ समय पहले उन्होंने बेंच दी है अब यह भूमि किसी पटेल समाज के हैं एवं कुछ व्यक्ति धर्मपुरा के हैं इन्होंने मिलकर जगह को खरीदी थी ।आज उनको सबसे बड़ी दिक्कत लगे हरे भरे वृक्षों से हो रही है । प्रशासन से छटाई का आदेश लेकर पेड़ों को जड़ से गिराया जा रहा है । शनिवार दिनांक को धर्मपुरा बगीचा की रोड के किनारे लगे हुए हरे -भरे आम के पेड़ को जेसीबी के माध्यम से जड़ से उखाड़ फेंका जा रहा हैं । कुछ लोगों से जानकारी ली तो बताया गया कि उस जगह एक ऑफिस बनना है । एक तरफ जहाँ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान चल रहा है । वहीं दूसरी तरफ प्रशासन छटाई की अनुमति देकर उस और देखता ही नहीं की छटाई हो रही है या पेड़ जड़ से अलग कर दिया जाता है । ऐसे मालिकों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।वहीं जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने जवाब दिया कि कल के तूफान में पेड़ गिर गया हैं । विशालकाय आम के वृक्ष हरे -भरे पेड़ों को काटकर वायु प्रदूषण को बढ़ावा देना है । जब पास से जाकर देखा तो पेड़ी पर जेसीबी के पूरे निशान बने हुए हैं । शासन से लोगों ने अनुरोध किया हैं ऐसे लोगों को छटाई के आदेश न दिए जाएं । जो दिन दहाड़े हरेभरे पेड़ो का कत्ल कर रहें हैं ।