खास खबरमध्य प्रदेशसतना दर्पण

छल से पैसे हासिल करने वाला कांग्रेस का पूर्व पार्षद रहीश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकन्दर का भाई है रहीश

रवि शंकर पाठक सतना।

थाना सिटी कोतवाली में फरियादी रमेश जैन पिता स्व. जयकुमार जैन उम्र 45 वर्ष पता गांधी चौक महावीर मार्ग सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया कि उसकी रेडीमेड कपडे की दुकान गांधी चौक मे वर्धमान रेडीमेड के नाम से है।फरीयादी के पिता स्व. श्री जयकुमार जैन के नाम से नगर निगम सतना मे सम्पत्ति कर का पैसा जमा करना शेष था,उनकी मृत्यु करीब दो वर्ष पहले हो चुकी थी तो फरियादी की मां सरोज जैन ने उससे बोला कि पिता के नाम पर 76613/-नगर निगम में जमा करना है तो फरियादी अपने वार्ड के पूर्व पार्षद मोहम्मद रईश निवासी कंपनी बाग से मिला और सम्पत्ति कर कम कराने के लिए बात किया तो मोहम्मद रईस खान ने पैसे कम कराने का बोल कर उससे 43500/- रुपये दिनांक 10.02.2020 को सुबह करीब 11:00 बजे अपने घर/दुकान में ले लिए।मोहम्मद रईस के द्वारा बाद मे फोन से बताया गया कि तुम्हारा पैसा नगर निगम मे जमा हो गया है।सर्वर डाउन होने के कारण रशीद नही बन पाई है रशीद लेकर मैं तुम्हारे घर पहुंचा दूंगा।मोहम्मद रईश मेरे टैक्स जमा करने की रशीद देने मे आजकल-आजकल कर रहा था तथा गत दिनों उसका भाई सिकंदर उर्फ समीर जेल गया है तो मुझे शंका हुई कि मेरा पैसा जमा हुआ भी हुआ है या नहीं।तब मैं दिनांक 18.09.2020 को नगर निगम मे आफिस मे जाकर पता किया तो मेरे पिता के नाम से कोई पैसा जमा नही है।तब मैं मोहम्मद रईस से जाकर मिला व बताया तो वह मुझे रशीद नही दिए।आजकल आजकल कहकर टाल रहे है,जिससे मैं पीड़ित हूं।मेरे द्वारा दिया गया पैसे को मोहम्मद रईस खान के द्वारा छल से अपने उपयोग मे लाया गया व मेरा पैसा नगर निगम मे जमा नहीं किया गया है।फरियादी के आवेदन पर कार्य करते हुए मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया उपरांत जांच की गई जो कि सही पाया गया जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 550/2020 धारा 420 406 आईपीसी के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-मोहम्मद रईस मंसूरी पिता निजामुद्दीन अंसारी उम्र 35 साल निवासी जवान सिंह कॉलोनी सतना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page