खास खबरपन्ना दर्पणमध्य प्रदेश

गरीबों की हड़प रहे जमीन


अपर कलेक्टर से किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने की मुलाकत
ब्यूरो पन्ना।
जिले की अजयगढ़ तहसील के ग्राम खोरा में एक गरीब व्सक्ति की जमीन दबाव बनाये जाने की षिकायत किये जाने का मामला प्रकाष में आया है। गत रोज मध्यप्रदेष किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान के साथ पीड़ित रामआसरे तनय तन्नू नाई निवासी खोरा ने जाकर कलेक्टर के नाम एक आवेदन पत्र अपर कलेक्टर को देते हुये अपनी व्यथा बतलायी तथा न्याय की गुहार लगायी। दिये गये आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया हैं कि आराजी नं. 2286 रकवा 0.291 हे. स्थित खोरा तहसील अजयगढ़ की आवेदक के स्वत्व व कब्जे की आराजी में नींव भरकर मकान बनाने हेतु कुछ आराजी सुरक्षित किये है तथा टपरा बनाकर निवास कर रहा हूं। बतलाया गया है कि भीष्मदेव तनय रामऔतार लोधी निवासी प्रेमपुर के सरूआ तहसील नरैनी जिला बांदा उ.प्र. व रामधाम तथा श्रीपाल लोध निवासी खोरा जिनके पास बंदूक है वह एक राय होकर गरीब को जमीन छोड़ने के लिये जान से मारने की धमकी दे रहे है। प्रदेष किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री चैहान ने बतलाया कि एडीएम श्री धुर्वे द्वारा तहसील अजयगढ़ को इस संबंध में निर्देष जारी किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page