थाना प्रभारी की पिस्टल से चली गोली से युवक की मौत

सतना।चोरी के संदेही से पूछताछ के दौरान लॉकअप के अंदर गोली चल गई और युवक के माथे को चीरती हुई गोली निकल गई। पुलिस का कहना है चोरी के संदेही राजपति कुशवाहा ने पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और स्वयं को गोली मार लिया। जबकि सूत्रों का कहना है- थाना प्रभारी विक्रम पाठक द्वारा पिस्टल अड़ाकर चोरी के संदेही से पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान गोली चल गई। सूत्रों तो यह भी बताते है कि गोली 3 फिट दूरी से चली है। और जानकारों का कहना है खुदकुशी करने वाला 3 फिट की दूरी से स्वयं को गोली नही मार सकता। फिलहाल पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जांच करवाने की बात कह रहे है। सिंहपुर थाना परिसर में भारी बवाल ग्रामीणों और पुलिस की हुई झड़प पुलिस ने गढ़िया बता पुलिस वाले शक्ति दिखाते हुए भीड़ पर हुआ नियंत्रण पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल सिंह पुर थाना प्रभारी विक्रम पाठक को किया निलंबित सिपाही आशीष को किया निलंबित दोनों को पुलिस लाइन से किया अटैच पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच का दिया आदेश घटनास्थल पर नेताओं का पहुंचने का जमघट हर पार्टी से नेता पहुंचे हैं जिनमें प्रमुख रूप से सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा तथा कांग्रेश के पूर्व विधायक नागौद यादवेंद्र सिंह जी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले रहे खबर लिखे जाने तक…