हाथरस बलरामपुर की निर्भया को आम आदमी पार्टी सिवनी ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रधांजलि
राजकुमार ठाकुर संवाददाता सिवनी।
उतरप्रदेश के हाथरस की दो दो निर्भया इस दुनिया को छोड़ कर चली गई, उनके साथ दरिन्दगी की दास्तान सुनकर हर इंसान की रूह कांप जाए ,उनको न्याय दिलाने तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए आम आदमी पार्टी सिवनी के कार्यकर्ताओं ने आज रामगोपाल चौधरी आप के जिला डी. पी.विश्वकर्मा नेतृत्व में उन भारत की बेटियों के लिए स्थानीय बाबा साहब अंबेडकर चौक से वीरांगना रानी दुर्गावती चौक तक कैंडल मार्च किया गया एवम निर्भयाओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख प्रभु से पवित्र आत्मा ओ को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की विनती की।
“आप” की ओर से जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उतरप्रदेश जैसे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी लचर हो चुकी है
बेटी तो बेटी होती है चाहे वह दलित की हो या किसी ओर की।मगर जिस तरह से यूपी में बेटियों के बलात्कार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी है और हैवानियत की हद तो जब हो गई की योगी सरकार की यूपी पुलिस बलात्कारी यों को बचाने में लग गई रिपोर्ट पंजीबद्ध नही की गई जनता के दबाब में रिपोर्ट पंजीबद्ध हुई व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जब हाथरस की निर्भया जीवित नहीं रही तो आधीरात में बगैर परिवार की सहमति के पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया जाता है माँ बा प व निर्भया के का परिवार रोते रह जाता है उनकी बच्ची का चेहरा आखरी बार ,एक बार दिखा दो और योगी सरकार की यूपी पुलिस हँसती रहती है यह योगी सरकार की यूपी पुलिस का घिनौना चेहरा है जो योगी व उनकी सरकार रामराज्य की बात करते है मगर असुरों के राज में भी बेटी कभी इतनी असुरक्षित नही थी।
आम आदमी पार्टी सिवनी निर्भया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है और निर्भयाओं के आरोपीयों के लिए फाँसी की मांग के साथ ही योगी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग करती है।
आज के कैंडल मार्च श्रधांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आपके रिजवान अहमद ,संतीश मिश्रा, राजेन्द्र चौधरी,बलिराम विश्ववकर्मा, महेंद्र सौलंकी, शिव कुमरे, महेंद्र मर्सकोले,अतुल सनोडिया,कृष्णा डेहरिया, हरि डेहरिया, अश्वनी पन्द्रे,अमित भलावी,ऋषीकिशोर कुम्हारे अधिवक्ता मनीष बर्बे, सहित किसान नेता रघुवीर सिंह सनोडिया, व अन्य उपस्थित रहे।