खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया अमला की गई साफ सफाई
सर्वजनिक शौचालय के महिनों से नहीं कराई गई थी साफ सफाई
डिंडोरी ब्यूरो। जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडोरी के पास स्थित वर्षों पुराने तालाब साफ-सफाई व गहरीकरण ना होने के अभाव में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। आसपास से निकलने वाली बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं। मामले को लेकर दैनिक जबलपुर दर्पण ने कल 2 अक्टूबर के अंक में वर्षों पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार कराने की मांग शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था।मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों को भेजकर तालाब के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई कराई गई,साथ ही दवा का छिड़काव भी किया गया। वर्षों पुराने तालाब की साफ सफाई व गहरीकरण ना होने के अभाव में अपना अस्तित्व खोते जा रहे है। आरोप लगाया गया कि जिम्मेदारों से गहरीकरण कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक तालाबों के गहरीकरण कराए जाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही, स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई हो जाने से दैनिक जबलपुर दर्पण को धन्यवाद दिया है।