संविधान दिवस पर सीधी पुलिस ने लिया मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों का संकल्प

सीधी जबलपुर दर्पण । संविधान दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक सीधी श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीधी में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी द्वारा संविधान की उद्देशिका के वाचन से हुई, जिसका कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक स्वर में पुनरावृत्ति करते हुए अनुसरण किया। यह सामूहिक वाचन भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों, कर्तव्यों एवं समरसता को आत्मसात करने का एक महत्वपूर्ण संदेश बना।इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में बड़े स्क्रीन पर संविधान आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारतीय संविधान की संरचना, इसके मूल सिद्धांतों एवं नागरिकों के अधिकारों-कर्तव्यों को सरल और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इसी क्रम में जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। प्रत्येक पुलिस इकाई ने लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनः पुष्टि करते हुए नागरिक कर्तव्यों को प्रभावी रूप से निभाने का संकल्प लिया।



