नेवसा पोंड़ी के बाद अब चांदपुर पड़रिया में मिले वर्षों पुराने चांदी के सिक्के

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,पुरातत्व विभाग को सौंपा।
नंदकिशोर ठाकुर।डिंडोरी ब्यूरो।

पिछले दिनों जिले के ग्राम चांदपुर पड़रिया में मेंढ़-बंधान का काम कर रही महिला संतोषी बाई को प्राचीनकालीन चांदी के पांच सिक्के मिट्टी में धंसे मिले। सूचना के बाद डिंडौरी पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर आगामी करवाई के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है। संतोषी पति पहल मरकाम ने बताया कि गांव में आज दोपहर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मेढ़-बंधान का कार्य चल रहा था, इस दौरान खुदाई में पांच चांदी के सिक्के मिले हैं। जमीन के भीतर से निकले सिक्के देखकर महिला का चेहरा खिल उठा, चांदी के सिक्के मिलने पर महिला ने पहले आसपास मौजूद लोगों को बताया, फिर पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्के मिलने की पुष्टि कर पुरातत्व विभाग को जानकारी देते हुए चांदी के सिक्कों को सौंपने की बात कही है। सिक्कों पर अंकित भाषा को देखकर अरबी लिपि होने की बताई जा रही है।
11 सितंबर को नेवसा पोंड़ी में भी मिले थे प्राचीन चांदी के सिक्के।
गौरतलब है कि पिछले महीने 11 सितंबर को जिले के ग्राम नेवसा पोंड़ी में भी खुदाई के दौरान प्राचानकालीन चांदी के सिक्के मिले थे।नेवसा पोंड़ी में भी ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत काम चल रहा था, जहां एक कलश नुमा छोटे से लोहे के पात्र में लगभग 11 चांदी के सिक्के मिले थे, मिले चांदी के सिक्के भी वर्षों पुराने बताए जा रहे थे, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर वर्षों पुराने मिली चांदी के सिक्के को अपने कब्जे में लेकर, पुरातत्व विभाग के हवाले कर दिया गया था। गौरतलब है कि अभी तक वर्षों पुराने मिली इन चांदी के सिक्कों का पुरातत्व विभाग द्वारा क्या सर्वेक्षण किया गया या अन्य कोई जानकारी जुटाई गई यह अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।



