खंभा टूटने से सड़क पर आ गया बिजली का तार

वाहनों को आने जाने में हो रही परेशानी, खतरे का अंदेशा।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी से बीजापुरी पहुंच मार्ग पर विद्युत का पुल टूट जाने से बिजली के तार सड़कों पर गिर रहा है, जिससे वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है, ग्रामीणों की माने तो समस्या से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है,जबकि इसी मार्ग से हर दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है, खेती किसानी के कार्यों के लिए भी किसान इसी मार्ग से होकर वाहनों को लाते ले जाते हैं विद्युत के पुल टूट जाने से बिजली का तार सड़कों पर आता है, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है, बावजूद हफ्तों से बनी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, बावजूद विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाए जाने अभी तक कोई पहल नहीं की गई।
खेती किसानी का कार्य हो रहा प्रभावित। बताया गया कि बीजापुर से चांदरानी पहुंच मार्ग पर लगे विद्युत के पुल से बिजली का तार टूट कर सड़क के बीचो बीच में आ गया है, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है, कृषि कार्य के लिए वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, बावजूद अभी तक समस्या से कोई निजात नहीं मिल पाई है।आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन खम्भे के पोल लगाए गए, जिससे कुछ दिनों में लगाए गए विद्युत के पोल टूटने लगे हैं,जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है, साथ ही आवागमन अवरुद्ध हो रहा है।कृषि कार्य के लिए उपयोग में आने वाली वाहनों को मार्ग से निकलने में परेशानी हो रही है ,शॉर्ट सर्किट से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत के पोल लगाए जाने अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही, स्थानीय लोगों ने जल्द ही विद्युत के पोल लगाए जाने की मांग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।



