सीमावर्ती जिले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम रखेंः श्री बोरकर

संभाग आयुक्त ने वीसी में दिए निर्देश
मण्डला। जबलपुर संभाग आयुक्त चंद्रशेखर बोरकर ने वीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के अलर्ट के मद्देनजर सभी जिले पुख्ता इंतजाम रखें। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य से लगे एवं अन्य सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया कि सभी बॉर्डर चैकपोस्ट बनाते हुए स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। श्री बोरकर ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्यतः स्वास्थ्य जाँच कराते हुए सेम्पल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना जाँच की सेम्पलिंग लगातार बढ़ाएं। स्वास्थ्य विभाग सेम्पलिंग के लिए लक्ष्य बनाते हुए इसे नियमित रूप से बढ़ाएँ। कमिश्नर ने सभी जिला कलेक्टर्स को संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए जारी अलर्ट की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होंने मैदानी अमले को सक्रिय करते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी संधारित करने एवं उनकी स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। श्री बोरकर ने सभी जिला कलेक्टर्स को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के बारे में बताएं तथा मॉस्क का उपयोग अनिवार्य कराएं। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा मॉस्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के लिए रोको-टोको अभियान एवं चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने जिलों में आयोजित होने वाले मेलों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने तथा विभिन्न आयोजनों के निरस्त होने की जानकारी भी स्थानीय लोग तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी ली। श्री बोरकर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी जिला कलेक्टर्स को डिस्पोजल प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। वीसी में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा एवं संबंधित उपस्थित थे।



