नवनियुक्त जिला आयुष अधिकारी मण्डला को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

मण्डला। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला आयुष शाखा जिलाध्यक्ष राधेलाल नरेटी ने बताया है कि डॉक्टर पी.डी.गुप्ता को हटाने के बाद जिला आयुष अधिकारी मण्डला का समस्त प्रभार डॉक्टर जितेन्द्र पन्द्रे को सौंप दिया गया है । अब वे मण्डला जिले के नये जिला आयुष अधिकारी होंगे । मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे मुलाकात करके जिले के कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया । उनसे अनुरोध किया गया है कि पूर्व पदस्थ अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की जिन मांगो एवं समस्याओं को लंबित करके रखा गया है,उनका तत्काल निराकरण करवाया जावें । जिन कर्मचारियों के विरुद्ध फर्जी प्रकरण तैयार करके उन्हें परेशान किया जा रहा था,उन्हें तत्काल निरस्त करके उनका भी निराकरण करवाया जावें । प्रतिनिधि मण्डल ने नवागत जिला आयुष अधिकारी को पूरा सहयोग प्रदान करने का अश्वसन दिया । जिला आयुष अधिकारी ने भी आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जावेंगा । प्रतिनिधि मंडल ने जिला आयुष शाखा अध्यक्ष राधेलाल नरेटी, उग्रसेन परते,भानुप्रसाद,उइके, अमितोष पटैल,श्रीचन्द्र कुड़ापे, दीनानाथ शुक्ला, प्रफुल्ल पटैल, रघुनाथ धुर्वे, रामसिंह पन्द्रो, सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम, शिरिल श्रीवास,आदि पदाधिकारीगण सम्मलित रहें ।