40 का लालच देकर धोखे से हथिया ली करोड़ो की जमीन

सफीक और उस्मान ने इंकलाल को बरगलाया……….
जमीन फरोख्त का मामला शहडोल के गली कूंचों में सुमार है कहीं एक ही जमीन की रजिस्ट्री बार बार हो गई तो कहीं शासकीय भूमि पर सैकडों आशियाने बन गए तो कहीं आदिवासियों के जमीन पर हेराफेरी हो गई ऐसे तमाम किस्से हैं जो शहडोल जिले में चर्चा में बने रहते हैं हैरत इस बात की है आखिर इतने बड़े खेल में किसकी सहभागिता रहती है और कैसे इन जमीनों की रजिस्ट्री हो जाती है खैर यह एक पर्दे के पीछे की बात है जिसे सब जानते हैं मामला केशवाही ग्राम पंचायत का है जहां पीड़ित ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए पूरे मामले से अवगत कराया है
शहडोल।।
इंकलाल शर्मा उम्र 71 वर्ष पिता उधोराम शर्मा निवासी केशवाही ने कलेक्टर शहडोल को शिकायत देते हुए अवगत कराया है कि वह उक्त भूमि अराजी खसरा क्रमांक 913,932,446,1131,1284 का पट्टेदार है जिस पर सफीक खान पिता रफीक खान और उस्मान खान पिता निजामत खान द्वारा फरियादी को धोखे में रख उसकी भूमि हथिया ली गई है उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उसके 97 डिसमिल के आसपास की जमीन पर बेजां कब्जा है
34 की रजिस्ट्री 97 में कब्जा
फरियाद इंकलाल ने लिखा है कि उसने सफीक खान से 34 डिसमिल जमीन का सौदा 40 हजार में किया था इसके एवज में उसने फरियादी को कुल 18 हजार दिया और शेष रकम अभी भी बांकी है फरियादी ने बताया कि और 34 डिसमिल की बजाय 97 डिसमिल जमीन का पंजीयन करा लिया है इंकलाल ने बताया कि उसे बाद में यह ज्ञात हुआ कि उसके 97 डिसमिल जमीन का पंजीयन हो गया है उम्रदराज होने के कारण इंकलाल ज्यादा भाग दौड़ करने में अक्षम है अतः फरियादी ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि उक्त भूमि का नामांतरण न हो



