शिक्षक अमर सिंह मार्को का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन

शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया साथी शिक्षा परिवार ने विदाई
मण्डला – दिनांक 30-7- 2021 को जन शिक्षा केंद्र मानेगांव में रिटायर्ड शिक्षक अमर सिंह मार्को का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा बंधन की गई उसके पश्चात स्वागत समारोह किया गया साथी सभी शिक्षकों द्वारा उनके प्रति उद्बोधन दिए गए और मार्को भी अपने उद्बोधन में इतनी वर्षों की सेवा करते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया साथी शिक्षा परिवार को छोड़कर जाने में उनको बहुत ही आत्मीय कष्ट हुआ जन शिक्षा केंद्र मानेगांव के शिक्षकों की ओर से श्री मार्को को ₹21000 की नगद राशि एवं सांची ही श्रीफल एवं अन उपहारों से उन को विदाई दी गई गुरुजी से अध्यापक बने मार्को को शासन द्वारा पेंशन की पात्रता नहीं है इस कारण शिक्षकों द्वारा यह कदम उठाया गया आज के कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के वरिष्ठ शिक्षक उजियार सिंह मसराम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नरेश कुमार सैयाम, विकासखंड से एमआरसी शेख इरफान खान, जन शिक्षा केंद्र मानेगांव के जनशिक्षक सुभाष कुमार साहू, सहदेव सिंह मरावी साथ ही हाई स्कूल मानेगांव के प्रभारी प्राचार्य अंग्रेज सिंह उईके रामकिशोर तिलसिया, प्रीतम प्रसाद कोरी श्रीमती धनेश कोरी, श्रीमती सारिका पटेल, मनोज कुमार सरवटे, रामकुमार नरते एवं जन शिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



