जिला युवा कलचुरी कलार समाज की पहल से अब सैकड़ों हुए लाभांतित।

नरसिंहपुर। सम्पूर्ण दुनिया में कोरोना महामारी ने अपना जो कहर ढाया था, वह अब तक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीमारी से जुड़ा प्रतिदिन एक नए शोध समाज को अचम्भित कर रहा है। साथ ही इसकी अन्य बीमारिया भी अपना रोद्ध रूप दिखती नजर आ रही है। प्रशासनिक आशंका में हमे तीसरी लहर में कोरोना पुन हम सब पर जोर आजमाईस कर सकता है। इसकी सावधानी के लिए करीब दो माह पूर्व जिला कलचुरी कलार समाज के मार्गदर्शन में युवा जिलाध्यक्ष आशीष राय के नेतृत्व में एक पहल प्रारंभ की गई थी। जिसमे अबतक सैकड़ों लोग लाभांतित हो चुके है और इसकी खास बात यह है कि यह स्वंय की समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज को समर्पित है। इस पहल के माध्यम से देश प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक का निःशुल्क मार्गदर्शन जिसमे डॉ श्रीमती तृप्ति शरण M.B.B.S.,(HONS.)MD एवं कैंसर स्पेसलिस्ट (पूर्व चिकित्सक राजीव गाँधी कैंसर इंस्टीटूट नई दिल्ली), डॉ ए. के विमल M.B.B.S.,(HCNS.) MD फिजिशियन, डॉ श्रीमती श्रुति मालवी M.B.B.S., D.M.C.H.,D.H.H.M. प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सक, डॉ श्रीमती स्वाति कुचानिया M.B.B.S., PDMCH प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सक,डॉ श्रवण कुमार मालवी M.S.,FMAS, Surgeon (पूर्व चिकित्सक मूलजी भाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल,गुजरात), डॉ संजय आर मोदी M.B.B.S., इत्यादि एमबीबीएस चिकित्सक के मार्गदर्शन के साथ ब्लेक फंगस हेतु नैत्र चिकित्सक डॉ श्री पवन स्थापक M.S, (BOMS.) M.S, Moorfields Hospital London, डॉ श्री ओ.पी नायक M.S, (BOMS.) पूर्व शासकीय चिकित्सक, तथा ब्लेक फंगस हेतु दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष मेहता B.D.S. एवं शासकीय चिकित्सक, डॉ अरविन्द चौकसे B.D.S. पुणे, डॉ रोहित शर्मा B.D.S.बैंगलोर तथा होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श डा राजेश चौकसे M.D होम्योपैथिक, डा श्रीमती संजूलता चौकसे महिला चिकित्सक होम्योपैथिक, तथा आयुर्वेदिक परामर्श राजेंद्र मालवीय इत्यादि उपरोक्त चिकित्सकों से मार्गदर्शन आनकॉल के माध्यम से प्राप्त हुआ। एवं ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंस्ट्रेटर, नेबुलाइजर, भाप मशीन, बी.पी. मशीन, सुगर टेस्ट मशीन, थर्मामीटर एवं व्हीलचैयर की उपलब्धता तथा पारिवारिक व्यक्ति के डोनेशन उपरांत बच्चों को 100 ML यूनिट रक्त की आवश्यकता हो या कोविड से मृत्यु की दशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जानकारी का विषय हो तथा विशेष दवाओँ एवं इंजेक्शन उपलब्धता के लिए जिला युवा कलचुरी कलार के साथ साईं श्रद्धा सेवा समिति का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ। इस पहल में समाज के वरिष्ठ संरक्षक सुनील जायसवाल(पूर्व विधायक),पंकज चौकसे जिलाध्यक्ष कलार समाज,किशोर राय जिला संयोजक,सुभाष राय जिला उपाध्यक्ष,विशाल राय नरसिंहपुर युवा अध्यक्ष,राजहंस राय गाडरवारा युवा अध्यक्ष,सुजीप राय तेदुखेड़ा युवा अध्यक्ष,अनुराग राय गोटेगांव युवा अध्यक्ष,श्रीकांत राय,स्वप्निल राय,ऋषि राय,अंशुल महाजन,मनीष राय इत्यादि का अतुल्यनीय योगदान प्राप्त होता आ रहा है।



