पीड़ित शोषित वंचितों के लिए सशक्त योजना।

जिलेे के दस हजार छात्रों को मिलेेेेगा लाभ।
जबलपुर। आजादी से लेकर अब तक पीड़ितों शोषित और वंचितों के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई है और काम नहीं हुआ। केवल उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। लेकिन उनकी हालत जैसी की तैसी है। उनके लिए जो योजनाएं बनी। लेकिन वह उनके लिए कागजी शेर साबित हुई। क्योंकि जमीनी स्तर पर उनकी हालत बहुत ज्यादा नहीं बदली।
अब केंद्र सरकार ने ऐसे वर्ग के उत्थान के लिए एक बहुत बड़ी और सशक्त योजना की शुरुआत की है। जिसका असर जमीन पर भी नजर आएगा। एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी पत्रकारों से साझा की गई इस पत्रकार वार्ता में बीजेपी नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा जबलपुर की तरफ से नगर अध्यक्ष प्रमोद चौटहेल ने बताया कि एसटी एससी वर्ग के लिए 11वीं से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में 60 लाख की छात्रवृत्तियां हैं। इस छात्रवृत्ति में ट्यूशन शुल्क, मासिक रखरखाव भत्ता, शोध टाइपराइटिंग भत्ता भी शामिल है। सबसे गरीब छात्रों के नामांकन का अभियान चलाया जाएगा और 10वीं 12वीं से पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी स्कूल में पास हुए छात्रों के आधार पर ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा और विशेष अभियान चलाया जाएगा। आने वाले 5 सालों में लगभग 1.36 करोड़ सबसे गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी और आने वाले 4 वर्षों में लगभग चार करोड़ छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। इस छात्रवृत्ति में 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी। जिसका पैसा सीधे छात्रों के खातों में पैसा आएगा। इस योजना पर आने वाले समय में कुल 59048 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें केंद्र सरकार का शेयर 35534 करोड रुपए होगा। इस मौके पर मोर्चाा के प्रदेश मंत्री संंतोष झरिया पप्पू सोनकर,संजय डूूूमल के साथ अन्य भाजपाई मौजूद रहे।