क्रमिक अनसन का आज तीसरा दिन भी जारी, प्रशासन नही ले रहा सुध

गोवर्धन गुप्ता मैहर । आज भी भारतीय किसान यूनियन के द्वारा अजवाइन में चल रहे क्रमिक अनशन का तीसरा दिन में ग्राम पंचायत घोरवई और बंधी के किसान लगातार अपने जमीन के मुआवजे के लिए अनशन पर बैठे हुए हैं । जो बिना मुआवजे के किसानों की जमीन रोड बनने के लिए जमीन अधिग्रहण कर ली गई है,अभी तक कोई प्रसासनिक अमला किसानों की समस्याओं का सुध लेने नहीं पहुंचे किसान लगातार अनशन पर न्याय के लिए बैठे हुए है, जिसमें किसान यूनियन के कुंजी लाला,रामखेलावन , रामा धार,रघुनाथ रामा, कासी प्रसाद ,और प्रदेश उपाध्यक्ष अमृतलाल पटेल ,गंगा पटेल , इजी. बालेश सिंह युवा नेता मैहर, हेतराम पटेल एवम् मनोज पटेल ,राजकुमार पटेल,विश्राम दीन पाल,अशोक नामदेव,सौखिलाल यादव,विष्णु प्रसाद कुशवाहा, ललजू आदिवासी,चुन्नू लाल साकेत,रामसेवक कुशवाहा,जगदीश कुशवाहा,आरके पटेल एवम् समस्त ग्राम वासियों द्वारा लगातार अजवाइन में अनशन चल रहा है