डूंगरिया में ड्रोन कैमरे की निगरानी से हुआ शासकीय भूमि का सर्वे

डिंडोरी/समनापुर दर्पण। जिले में पिछले कुछ समय से शासकीय भूमियों सहित अन्य घास भूमियों की वीडियो ग्राफी बनाकर सर्वे किया जाता रहा है। बताया गया कि वीडियोग्राफी तैयार करने में ड्रोन कैमरा की मदद ली जा रही है।पिछले दिनों डूंगरिया ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग सहित एक्सपर्टो की टीम द्वारा हेलीकॉप्टर का डेमो में कैमरा लगा कर वीडियोग्राफी तैयार किया गया है। बताया गया कि जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के आबादी भूमि व शासकीय भू आवंटन का सर्वे पदस्थ पटवारी व एक्सपर्टो के साथ मिलकर सर्वे का कार्य किया गया है, जिससे ड्रोन जहाज में कैमरा लगा कर वीडियो ग्रॉप्स तैयार किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिला स्तर पर शासकीय भूमियों की ड्रोन कैमरे से सर्वे कराई गई है, साथ ही वर्षों से रह रहे घास जमीन में परिवारों को भी योजना में लाभ दिए जाने के बात बताई जा रही है।