सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट वायरल मामले में महिला कांग्रेस कमेटी कर रही जांच की मांग

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर परियोजना अधिकारी का रिश्वत मांगने का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल मामले को लेकर महिला कांग्रेस डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम डिंड़ौरी को ज्ञापन सौंपा है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार महिलाओ के सम्मान में महिलाओ को जागरूक कर रही है तो वही समनापुर में परियोजना अधिकारी के रिश्वत मांगने के वीडियो वायरल हो रहा है।छोटे कार्यकर्ता परेशान है तथा परियोजना अधिकारी समनापुर के द्वारा छोटे महिला कार्यकर्ताओ पर लगातार दबाब बनाया जा रहा है। महिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने रिश्वत की मांग कि कर रही परियोजना अधिकारी को जिला अटेच किया जाना चाहिए, ताकि जांच बाधित ना हो सके। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि परियोजना अधिकारी समनापुर के द्वारा कार्यकर्ताओं से रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी लिखित शिकायत कार्यकर्ताओं के द्वारा 11 जनवरी को की गई थी, जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई।