अनिश्चित कालीन धरना स्थल में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

राजकुमार ठाकुर सिवनी। तीन किसान विरोधी काले कानून बिल वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य गेरेन्टी कानून बनाये जाने दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष 36 दिनों से बैठे आंदोलन कारियों के मंच पर आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह व उनके सहयोगी ने पहुँचकर आंदोलन कारियों की मांग का समर्थन किया है और जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किये जाने वाले घापन पत्र व आंदोलन कारियों के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर धरनारत साथियों को मंच से सम्बोधित किया ।आज पूरे देश मे दिल्ली वार्डर पर बैठे किसान आंदोलनकारियों के आह्वान पर 18 जनवरी को पूरे देश मे राष्ट्रीय किसान महिला दिवस मनाया गया इसी कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी सिवनी में आंदोलनरत किसानों के धरना स्थल में अपने उद्वबोधन दिया। उल्लेखनीय हो कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का स्वागत कामरेड राजेंद्रजयस वाल सहित बी सी उके ,ॐ प्रकाश बोर्डे पी आर इनवाती रंजीत बघेल सहित उपस्थित अन्य साथियों ने किया। किसान महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रमुख रूप से आशा चंदेल जिला पंचायत सदस्य,किरण प्रकाश,तृप्ति नामदेव पार्षद लक्ष्मी वासनिक,शैलकुमारी, गीता नाविक,अकलवती मंडावी,यशोदा मंडावी,सुमन सोलंकी आशा सोनी ,जीरन बाई,संगीता चक्रवर्ती ने बाबा साहब प्रतिमा पर फूल अर्पण किया तत्पश्चात सभी महिलाओं का उपस्थिति साथियों ने स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से डी डी वासनिक,रघुवीरसिंह सनोडिया,मोनू राय ,किसान नेता हुकुम चन्द सनोडिया,राजेश पटेल ,दिल्ली आंदोलन से लौटे पीतम सिंह ठाकुर,राजेश सोलंकी,धनसिंह ठाकुर,प्रकाश ठाकुर,पप्पू पटेल,शिवदयाल पटेल व अन्य का भी फूलों से स्वागत किया गया अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन की ओर से जारी प्रेस विघ्प्ति में मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी किसान मजदूर व्यापारी युवा बेरोजगार साथी सिवनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये व कृषि उपकरण ट्रैक्टर,ट्राली जिसके पास जो वाहन उपलब्ध हो पैदल शांति पूर्वक गणतंत्र तिरंगा रैली स्थानीय लुघरवाड़ा से 9 बजे इक्कठे होकर निर्धारित रुट से निकालेंगे।आंदोलन में उपस्थित किसान साथियों ने अपने उद्वबोधन में अपील की है ।जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता योगेंद्र योगी,डी आर बाघमारे व अन्य शामिल रहे।