उम्र की पड़ाव नहीं बनी रुकावट,पैरों में पड़ गए छाले, नहीं टूट रही आस्था..

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय अंतर्गत अलौटी, विक्रमगढ़ गांव निवासी कृष्णा दास उम्र 102 वर्ष की नर्मदा मां के प्रति गहरी आस्था व मन में अटूट विश्वास होने से उम्र की पड़ाव कोई रुकावट नहीं बनी और 102 वर्ष की आयु होने के बाद भी नर्मदा परिक्रमा करने के लिए इस उम्र में भी सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। पिछले दिनों शनिवार को अमरकंटक डिंडोरी मुख्य मार्ग महावीर टोला शारदा मंदिर के पास नर्मदा परिक्रमा पर यात्रा के लिए निकले बाबा ने जानकारी में बताया कि उनकी उम्र 102 वर्ष की हो चुकी है, बावजूद मां नर्मदा प्रति उनकी गहरी आस्था ऐसी बनी हुई है कि पैरों में छाले होने के बाद भी परिक्रमा लगातार करते हुए बढ़ते जा रहे हैं। गौरतलब है कि बाबा अपने शरीर में दैनिक जरूरतों में काम आने वाली सामग्री,एक हाथ में कमंडल, दूसरी हाथ में सहरा के लिए छड़ी लेकर बिना किसी थकावट के परिक्रमा करते हुए डिंडोरी पहुंचे हैं।