दो दिवसीय चिरईडोंगरी भाजपा मण्डल वर्ग प्रशिक्षण सम्पन्न


सोसल मीडिया के प्रभावी उपयोग के वक्ता भगवती श्रीधर ने विस्तार से कार्यकर्ताओ को बताया
मण्डला। द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कर्तकर्ताओ को वक्ता के रूप में संबोधित किये। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने का कार्य माननीय अटल जी ने किया उस समय लेकर मोदी जी ने अनेकों योजनाओं को गरीब तबके के लोगो मजबूत बनाने का कार्य केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार ने योजनाओं लाभ सभी तक पहुचाने एवं लाभ दिलाने का कार्य हमारी सरकारें करती आई है बिजली सड़क पानी स्वास्थ , शिक्षा को हर गांव तक बेहतर बनाने का काम सरकार ने किया है। आज हर गांव में पक्के मकान , शौचालय , स्वास्थ सुविधा मिल रही है लोगो का जीवन खुशहाल हुआ है। युवाओं को रोजगार दिया गया। लाखो लोगो को योजनाओं का फायदा मिला चाहे किसान सम्मान निधि से 6 हजार रुपये किसानों को मिले अब 4 हजार रुपये राज्य सरकार से किसानों को मिलेंगे। सरकार की हर योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को मिल रहा है। फग्गन सिंह कुलस्ते , केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री जी ने पिछले 6 सालों में हुए
अंत्योदय विषय पर मण्डल वर्ग प्रशिक्षण भाजपा मण्डल चिरईडोंगरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किये।
प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर अलग अलग सत्रों के अलग अलग विषयो पर जिले से आये हुए वक्ताओं द्वारा मण्डल वर्ग प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
प्रथम दिवस पर
व्यक्तित्व विकास , वक्ता – अंजनी तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा।
आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा वक्ता – भीष्म द्विवेदी जी जिलाध्यक्ष भाजपा
भाजपा का इतिहास और विकास वक्ता – श्रीमती सम्पतिया उइके सांसद – राज्यसभा
भाजपा एवं हमारा दायित्व वक्ता – सुमंत उपाध्याय भाजपा नेता
सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग वक्ता- भगवती श्रीधर जिला पंचायत सदस्य।
द्वितीय दिवस पर
भाजपा की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा वक्ता – बिजेंद्र कोकड़िया अध्यक्ष नपा बिछिया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता।
प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां वक्ता – देवसिंह सैयाम मण्डला विधायक।
पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न वक्ता – फग्गनसिंह कुलस्ते, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार।
हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका
वक्ता – उमेश शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता।
हमारा विचार परिवार
वक्ता – नरेश कछवाहा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता
सभी वक्ताओं ने ऊर्जा से भरे वक्तव्य कार्यकर्ताओ को संबोधित किये।
प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , भारत माता , पंडित दीनदयाल जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मण्डल वर्ग प्रशिक्षण का प्रारम्भ हुआ ये रहे उपस्थित – प्रकाश कटारे पूर्व मंडी अध्यक्ष नैनपुर , अंजनी तिवारी वरिष्ठ नेता , देवसिंह सैयाम , भरत यादव मण्डल अध्यक्ष उद्घाटन सत्र पर रहे।
प्रथम दिवस के समापन पर आभार प्रकट भरत यादव मण्डल अध्यक्ष ने किया एवं द्वितीय दिवस के समापन पर आभार प्रकट मथुरा यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने किया। दो दिवसीय मण्डल वर्ग प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता की उपस्तिथि रही।
प्रशिक्षण प्रमुख तिलकराम साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं व्यवस्था प्रमुख प्रभात साहू रहे।