पिंकी और रुक्सार के क्षेत्र में काजल गैंग की आमद

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हुआ मामला शांत
हटा। नगर हटा के बस स्टैंड पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया, पिंकी और रुकसार के क्षेत्र में घुस आई काजल गैंग का आमना सामना हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षो में जमकर कहा सुनी हुई, मामला थाने पहुंचता इसके पूर्व ही दोनों पक्षो में सुलह हो गई। दरअसल बताया जाता है कि हटा क्षेत्र पिंकी और रुकसार नाम की किन्नरों के क्षेत्र है। जहाँ वह हर घर मे पहुंचकर बधाई देती है और बधाई लेती है। बीते दिनों ने काजल गैंग भी हटा क्षेत्र में पहुंचकर लोगो के घरों में दस्तक देकर बधाई देकर बधाई वसूल रही थी। इसी बीच दोनों का आमना सामना बस स्टैंड पर हो गया। जहाँ रुकसार और पिंकी ने काजल गैंग को समझाते हुए उन्हें उनके ही क्षेत्र रहने की हिदायत दी लेकिन इसके बाद जब मामला शांत नही हुआ तो रुकसार ने पुलिस थाना जाने की बात कही तो काजल गैंग पीछे हट गई और दोनों में सुलह हो गई। रुकसार और पिंकी ने बताया कि हटा क्षेत्र उनका है और वह शूरू से ही इस क्षेत्र में सक्रिय है लेकिन बीते दिनों से काजल और उसके तीन लड़को की टीम हटा क्षेत्र के लोगो को डरा धमकाकर पैसे वसूल रही है। ज्ञात हो कि बीते महीने पूर्व भी असली और नकली किन्नरों के बीच भी बस स्टैंड हटा पर विवाद हुआ था। जिसके बाद मामला पुलिस थाना हटा पहुंचा था। जहाँ दोनों पक्षो में सुलह हो जाने के बाद यह मामला शांत हो गया था।