नालियां चोक, गलियों में जलभराव व गंदगी का अंबार

दमाेह/मडियादो। उप तहसील का दर्जा प्राप्त मडियादो के हालात ग्राम वासियों की अब मजबूरी बन गई। जहां गली गली नालियों में गंदे पानी से परेसान है। वहीं नालियों की साफ-सफाई ना होने से उसमें पनप रहे मच्छरों से और बदबू से बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीण जन परेशान है, वही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा।
करीब बीस से तीस हजार की आबादी वाले मडियादो नगर में पंचायत की लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। हाल यह है कि कई वार्डो में महीनों से नालियों की साफ सफाई ही नहीं हुई है। इस कारण वह पूरी तरह से चौक पड़ी है। जिसमें भरा पानी सडऩे से बदबू मार रहा है, इससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी तकलीफ उठाना पड़ रही है। वहीं मच्छरों का प्रकोप बढऩे से लोग कई तरह की बीमारी की गिरफ्त में आकर अस्पताल का मुंह देख रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उनकी तरफ से पंचायत के जनप्रतिनिधि और अफसरों को भी कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। हालांकि सीएम हेल्पलाइन 181 पर इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई और लगातार गंदगी के ढेरों से परेशान ग्रामवासी नगर में नालियों की नियमित साफ सफाई नहीं होने से कई जगह वह चौक पड़ी है। गंदा पानी में मच्छर पनपने से बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।