पूरी ट्रेन की ट्रेन पलट गई ओडिशा हादसे में

जबलपुर दर्पण । ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर हुई। हादसे में अब तक 261 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 900 से ज्यादा घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। वह दिल्ली में हालात की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद ओडिशा रवाना होंगे। पीएम मोदी कटक के अस्पताल भी जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंचे। ममता ने इसे 21वीं सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा करार दिया। रेलवे के अनुसार, शुक्रवार शाम को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेपटरी हुई। उसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर गिरे। ये डिब्बे उधर से गुजर रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकराए। इसके डिब्बे पलटने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए। नतीजा, तीन ट्रेनें आपस में टकराईं।



