अंतर्राष्ट्रीय पूर्णिका मंच द्वारा पूर्णिका उत्सव का आयोजन

जबलपुर दर्पण । अंतर्राष्ट्रीय पूर्णिका मंच आभा साहित्य संघ द्वारा आज, 7 दिसम्बर को पूर्णिका महोत्सव का आयोजन कला वीथिका में किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा और साहित्य की एक नई विधा पूर्णिका के साथ-साथ इसके विकास और समृद्धि पर चर्चा की जाएगी। इस उत्सव के दौरान पूर्णिका विधा की 45 कृतियों का विमोचन किया जाएगा, जिसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पूर्णिकाकारों को अनुराग भारती पूर्णिका अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह साहित्य प्रेमियों और रचनाकारों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। समारोह की अध्यक्षता डॉ. कृष्ण कुमार नेमा निर्झर, सीहोर करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा समारोह में उपस्थित होंगे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ललित कुमार सिंह (अलीगढ़), डॉ. हरिशंकर दुबे (दीनदयाल यादव, बिलासपुर), विजय बागरी, डॉ. विजय किसलय, यशोवर्धन पाठक समेत अन्य प्रमुख साहित्यकार भी इस अवसर पर अपना योगदान देंगे। समारोह में काव्य पाठ और संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें साहित्य प्रेमियों को पूर्णिका विधा से जुड़ी विभिन्न नई पहल और दृष्टिकोणों पर चर्चा का अवसर मिलेगा। आयोजन में डॉ. सल्पनाथ यादव, अंशुल विश्वकर्मा, राजेश पाठक, प्रवीण, कविता राय सहित अनेक साहित्यिक प्रमुखों ने साहित्य प्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है। यह उत्सव साहित्य की नई विधाओं को पहचान देने के साथ-साथ साहित्य के प्रति नए दृष्टिकोण को भी प्रोत्साहित करेगा।