सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की यूनिट नंबर 4 ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड

जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (दोंगलिया, खंडवा) की 660 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 4 ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि 28 अगस्त 2024 से शुरू हुई, जब यूनिट नंबर 4 ने निरंतर उत्पादन करते हुए यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। यूनिट नंबर 4 ने सिर्फ उत्पादन में ही नहीं, बल्कि विभिन्न तकनीकी मानकों में भी उच्चतम उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इस यूनिट ने 89.39 फीसदी का प्लांट उपलब्धता फैक्टर (PAF), 80.15 फीसदी का प्लांट लोड फैक्टर (PLF), और 5.12 प्रतिशत की ऑक्जिलरी कंजम्पशन (APC) दर्ज की। यह यूनिट वर्तमान में भी लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। गौरतलब है कि यूनिट नंबर 4 मार्च 2019 में चालू हुई थी और तब से अब तक यह परियोजना लगातार ऊर्जा उत्पादन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की यूनिट नंबर 4 के अभियंताओं और कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने इस सफलता को समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि यह लक्ष्य प्राप्ति का एक सर्वश्रेष्ठ और अनुकरणीय मार्ग है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश की ऊर्जा उत्पादन क्षमता में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा, और यह परियोजना आगे भी स्थिर और सतत विद्युत आपूर्ति की दिशा में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।