शासकीय मानकुँवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय, जबलपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक

जबलपुर दर्पण । शासकीय मानकुँवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय, जबलपुर में जनभागीदारी समिति की बैठक योगेन्द्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में, प्राचार्य ने अध्यक्ष महोदय एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और महाविद्यालय के विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। जनभागीदारी प्रभारी डॉ. ब्रम्हानंद त्रिपाठी ने पिछले बैठक में लिये गये निर्णयों का वाचन किया, जिनका उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। बैठक में योगेन्द्र सिंह ठाकुर (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति), श्रीमती कुसुम चौबे, श्री वासु शुक्ला, श्री शरद विश्वकर्मा, सुश्री दीपिका तेकाम, समिति के बाह्य सदस्य गण, महाविद्यालय की प्राचार्य/सचिव डॉ. स्मृति शुक्ला, डॉ. आर. एन. श्रीवास्तव, डॉ. उज्जवला खारपाटे, डॉ. विनीता महोबिया, डॉ. इन्द्रसिंह वरबड़े, डॉ. मनोज प्रियदर्शन, डॉ. बी. एन. त्रिपाठी, प्रभारी जनभागीदारी समिति, श्रीमती कविता चौबे (भूतपूर्व छात्रा), और वर्तमान छात्रा प्रतिनिधि कु. इशिता सेन ने भाग लिया । बैठक के अंत में, अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बैठक का समापन किया।