बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता संपन्न

जबलपुर दर्पण । समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन रानीताल स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना दीपप्रज्वलन एवं बैंड दल की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे रहे. अध्यक्षता निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने की. मुख्य अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है यह बच्चे विशेष होते हैं विकसित भारत के निर्माण में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने विकासखंड स्तर से जिला स्तर पर पहुंचने वाले समस्त दिव्यांग बच्चों को बधाई देते हुए जिला स्तर पर भी चयनित होने के लिए शुभकामनायें दी. कार्यक्रम के अध्यक्ष निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने भी इन बच्चों को शुभकामनायें देते हुए शासन द्वारा इन बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं प्रयासों की जानकारी दी. इन प्रतियोगिताओं में चित्रकला, रांगोली,मेहंदी,50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़,नींबू चम्मच दौड़, मटकी फोड़, गायन, सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया.विकासखंड स्तर से चयनित 360 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर की खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता में सहभागिता की. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी,डीपीसी योगेश शर्मा, सक्षम कार्यालय प्रमुख संतोष जैन, मॉडल स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी,एपीसी तरुण राज दुबे,प्रेम नारायण तिवारी,बीआरसी डीसी अहिरवार, बीआरसी आशीष श्रीवास्तव बीएसी अजय रजक, जितेंद्र वैद्य, संतोष ठाकुर सभी एमआरसी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक एवं शिक्षिका सीमा मिश्रा ने किया.