जबलपुर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर

जबलपुर दर्पण। भगवान श्री शंकर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक, सरक्षक रवि पटेल व संयोजक प्रदीप पटेल ने अवगत कराया की लगभग 150 बर्ष पुराने पुरातत्व कालीन श्री शंकर महादेव मंदिर 1996 के भूकंप में ध्वस्त हो चुका था। 1912 में समाज की हिरिया बाई ने करवाया था । 1996 आए विनाशकारी भूकंप के कारण मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर की व्यवस्था मोहल्ले के रहवासियों द्वारा की जा रही थी परंतु बर्ष 2018 में मंदिर के संरक्षक रवि पटेल जी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों के सहयोग से शिव मंदिर को नये सिरे से जीणोद्धार की प्रक्रिया चालू की गई व आज मंदिर पूर्णतया बनकर तैयार है । अब मंदिर में पूर्व से विराजमान भगवान श्री शंकर महादेव जी, हनुमान जी महाराज, मरही माता जी, दानव बाबा की मूर्तियों के अतिरिक्त जयपुर में मकराना पत्थर से निर्मित नवीन मूर्तियां मां दुर्गा जी, राम दरबार, सरस्वती माता, राधा कृष्ण जी और हनुमान जी महाराज की नवीन मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए 5 दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 18 फरवरी से 22 फरवरी 2024 को किया जाना है । कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री रवि पटेल जी ने बताया कि दिनांक 18-02-2024 को मूर्ति आगमन व गणेश पूजन व 19-02-2024 को शिव रुद्राभिषेक व देव पूजन व 20-02-2024 को भव्य कलश यात्रा मूर्तियों का नगर भ्रमण व 21-02-2024 को मूर्तियों का अनादीवास पूजन व 22-02-2024 को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य यजमान मंदिर के संयोजक प्रदीप पटेल जी व पंडित प्रकाश राधे जी ने बताया कि कलश शोभायात्रा महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद जी महाराज, मंगल दास जी त्यागी महाराज (गुरु जी) जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, स्वामी नरसिंह दास जी महाराज, ब्रह्मचारी चेतन्य नंद जी महाराज, स्वामी पगलानंद जी महाराज, स्वामी मुकुंद दास महाराज, स्वामी अशोका नंद जी महाराज, पंडित ब्रजेश मिश्रा जी महाराज व माननीय राकेश सिंह जी कैबिनेट मंत्री, माननीय विवेक तनखा जी राज्यसभा सांसद,माननीय जगत बहादुर सिंह अनु जी महापौर जबलपुर, माननीय लखन घनघोरिया जी विधायक, माननीय सुशील इंदु तिवारी जी विधायक, माननीय अशोक रोहिणी जी विधायक, माननीय अभिलाष पांडे जी विधायक, माननीय नीरज सिंह ठाकुर जी विधायक, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व विधायक माननीय तरूण भानोत जी, माननीय विनय सक्सेना जी, माननीय संजय यादव जी, उद्योगपति कैलाश गुप्ता जी, कदम संस्था प्रमुख योगेश गनौरे जी के सानिध्य के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नवभारत प्रेस भंवरताल से रसल चौक जबलपुर अस्पताल से शास्त्री ब्रिज चौक से चंद्रिका टावर वापसी मंदिर में समाप्त होगी। कलश यात्रा के समापन के बाद सभी महाराजो का तिलक वंदन व सम्मानित किया जाएगा साथ ही उनके द्वारा सभी को आशीष वचन दिए जाएंगे तत्पश्चात कलश यात्रा में भाग लेने वाले सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम के सह-यजमान नरेंद्र सरिता जायसवाल,तारु सोनिया खत्री, पवन विनीता पटेल, अर्जुन सिंह आरती ठाकुर, मुकेश सुमन विश्वकर्मा, रहेंगे । आज की पत्रकार बैठक में मुख्य यजमान श्री रवि पटेल जी, पंडित प्रकाश राधे जी, प्रदीप पटेल, एडवोकेट जी एल चंदेल, कार्यक्रम के संयोजक श्यामल सरकार, एडवोकेट तुलसीराम पटेल, राजकुमार यादव, प्रभात पटेल, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, कलश यात्रा प्रभारी श्रीमती कौशल्या बाई पटेल,श्रीमती नर्मदा देवी पटेल, श्रीमती प्रीति पटेल, श्रीमती रुक्मणी पटेल, श्रीमती विनीता पटेल, श्रीमती सुशीला कनौजिया आदि उपस्थित थे।



