हत्या को दुर्घटना बता रही पुलिस
साहू समाज के लोगो के साथ लगातार हो रहे अत्याचार का दौर अनवरत चल रहा है, जिसे के छतपुर सहित अन्य जिलो के बाद अब ताजा मामला जबलपुर जिले में सामने आया है। जहाँ एक साहू समाज के मृत व्यक्ति का परिवार उसकी मृत्यु को हत्या बता रहा है जबकि पुलिस इसी मामले को हत्या की जगह दुर्घटना होना बता रही है। जिससे गुंडों बदमाशो को खुली शह मिलने के साथ ही उनके हौसले बुलंद हो रहे है और अमन पंसद वासियो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इसज आशय को लेकर जबलपुर पुलिस आईजी भगवत सिंह चौहान को घटना की विस्तृत जानकारी देकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की गईं। ज्ञापन में बताया गया कि संजय साहू ग्राम पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा जबलपुर निवासी था, जो कि 10 मई रात 8 बजे अपने घर जा रहा था, तभी गाव के ही आदतन अपराधियों द्वारा हिनोतिया तिराहे के पास उनको रोक कर हत्या कर दी जाती है एवं आरोपियो द्वारा हत्या को दुर्घटना बताने के लिए अपनी मोटर साइकिल में आग लगाकर एव संजय साहू को उठाकर किनारे फेंक कर भाग जाते है। बताया गया कि यह पूरी कहानी मनगढ़ंत लगती है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नही है, आरोपियो द्वारा अपने कथन पर कहा गया है कि वह बुरी तरह से न दारू के नशे में थे और एक्सिडेंट होने के बाद उनकी गाड़ी में आग लग जाती है जबकि मृतक संजय की गाड़ी में कुछ भी नही होना एवं मृतक के शरीर मे एक्सीडेंट के दौरान किसी भी तरह के कोई घसीटने के निशान मौजूद नही थे सिर्फ नाक में और सर के पीछे चोट लगी। पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका आरोपियों को बचाने सा प्रतीत दिखाई देता है। जिसको लेकर इस प्रदेश के सम्पूर्ण साहू समाज की ओर से आग्रह है कि म्रतक के छोटे छोटे बच्चे है एवं आरोपी गण आदतन अपराधी है, इस घटना से आने जाने वाले राहगीरों, व्यापारी व पूरा गाव भयभीत है। वही इस घटना को देख रहे मौजूदा थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को हटाकर किसी अन्य अधिकारी की देख रेख मामले की जांच कराई जाए, मृतक की विधवा स्वेता साहू एवं परिवार को न्याय मिल सके एवं हत्यारो को सजा मिल सके। जिसमे आईजी द्वारा आश्वस्त किया गया कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा एवं जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू, वैश्य महासम्मेलन के जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय साहू, अनिल गोलानी, राजेश साहू, रंजन साहू सहित मृतक संजय साहू का परिवार उपस्थित रहा। जिसमे संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता तो वह शांत नही बैठेंगे और वृहद स्तर पर मुहिम चलाएंगे।