आचार्य विद्यासागर गौ शाला मैं भूसा गोदाम का भूमिपूजन व शिलान्यास संपन्न

जबलपुर दर्पण। गोसलपुर (सिहोरा) जीव दया के मसीहा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्मृति मैं गोसलपुर सम्मेदगिरी स्थित गौशाला मैं निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी एवम् समस्त मुनि संघ के सानिध्य मैं विशाल भूसा गोदाम का शिल्यान्यास कार्यक्रम २० मार्च दिन बुधवार को सानद संपन्न हुआ । २०११ मैं प्रारंभ हुई इस गौशाला मैं ३०० से ज़्यादा गौवंश की सेवा हो रही है। अमित मेडिकल गोसलपुर वालों ने मुख्य शिला रखकर पुण्य लाभ लिया और साथ मैं ही ऑनलाइन के माध्यम से श्रीपाल सौरभ रावनी अकोला वालों ने भी १ लाख ११ हज़ार की राशि इस होने वाले निर्माण मैं दे कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। निर्यापक मुनि प्रसाद सागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की गौ अपने बच्चे को तो दूध पिलाती है और साथ साथ हम इंसानों के बच्चों को भी दूध पिलाती है जिन बच्चों की माँ को दूध कम होता है उन माँ के बच्चो को गौ माता के दूध से पूर्ति की जाती है इस जग में लक्ष्मी से ऊपर कोई है तो बो गौमाता है। आचार्य श्री की मांगलिक पूजन उत्साहपूर्वक सिहोरा खितौला गोसलपुर पनाग़र की महिला मंडल, नवयुक मण्डल ने कर भक्तिभाव प्रदर्शित किया।साथी मैं अन्य उपस्थित पुण्यार्जक मिंकु जैन जबलपुर,शैलेश नायक, प्रदीप जैन , मूलचंद जैन,मनीष जैन, महावीर जैन सिहोरा, आदि रहे।



