उभरते ब्यूटी एक्सपर्ट को दिया मंच

जबलपुर दर्पण। शहर संस्कारधानी में अंजली मिश्रा एवं कामना श्रीवास में ब्राइडल रनवे प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें जबलपुर शहर के साथ-साथ कटनी मंडला शहडोल नरसिंहपुर गाडरवारा सिवनी डिंडोरी जैसे क्षेत्रों से ब्यूटी वर्ल्ड में अपना करियर बनाने वाले प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जो कि पूर्णता निशुल्क रखा गया था। इस कार्यक्रम में अंकिता पटेल प्रथम द्वितीय अंजली वर्मा और तृतीय रेनू दास रही। जिन्होंने अपने मॉडल्स को बेहतर तरीके से तैयार किया इस प्रोग्राम में विशेष अतिथि के रुप में बॉलीवुड के एक्टर नीरज सिंह राजपूत जोकि आश्रम तीन फिल्म के हीरो हैं उन्होंने अपनी उपस्थिति से सभी नवागत ब्यूटी एक्सपर्ट को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शंभू सिंह ठाकुर, सचिन श्रीवास, अजय पैग्वार, आरिफ खान, उमर खान, अभिषेक श्रावस्ती, विभु चौधरी, प्रशांत मांझी सहित ब्यूटी एक्सपर्ट एवं दर्शकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक अंजली मिश्रा का जन्मदिन केक काटकर मनाया, उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी।



