अपराध दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण

शादी के बाद चार दिन से लापता युवक का मिला नरकंकाल

जबलपुर/सिहोरा। तहसील मझौली अन्तर्गत ग्राम गुरजी गाँव में शादी के चार दिन बाद से ला पता 25 वर्षीय युवक का नरकंकाल शरदा के जंगल में झाड़ियों के सोमवार की शाम 4 बजे के दौरान पाया गया । इस प्रकार से नरकंकाल के अलग अलग जगहों में पड़े हुआ पाया जाने से संदेह के घेरे में है कि किसी कारण वश इस घटना को अंजाम दिया गया है ।
घटना स्थल पहुंचे उच्च अधिकारी – नरकंकाल मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तत्काल अपनी टीम के साथ अनुविभागीय अधिकारी आई पी एस श्रुतकीर्ति सोमवंशी ,खितौला थाना प्रभारी जे मसराम, सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे के साथ एस एफ सी की टीम ने घटना स्थल का निरक्षण करते हुए प्रकरण जाँच में लिया गया है ।
घटना स्थल के पास मिली कुछ चीजें – शरदा के जंगल में सोनू पटैल के नरकंकाल के पास ही शराब की कुछ बोतलें, पानी के गिलास व एक रसी पाई गई हैं साथ ही जिस मोटरसाइकिल में सोनू गया हुआ था गाड़ी और चाभी सहित कपड़े मिलने से नरकंकाल की पहचान हो सकी ।
विगत कुछ दिनों पहले घर से ला पता था युवक – प्राप्त जानकारी अनुसार गुरजी निवासी नारायण पटैल पिता तुलसी राम पटैल ने मीडिया को बताया कि मेरा भाई सोनू पटैल पिता तुलसी राम पटैल उम्र 25 वर्षीय की 12 मई को शादी हुई थी ।
शादी के चौथे दिन वह मोबाइल फोन बनवाने को लेकर अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 20 एम एल 0796 में दिनांक 16/05/2021 की सुबह 10 बजे के लगभग घर से ये कह कर गया था कि में अपना मोबाइल फोन बनाने सिहोरा जा रहा हूँ । फिर उस के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है । इस बात की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने देर रात में सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
शादी के बाद से परिवार के सदस्य और सोनू की पत्नी हैं परेशान – शादी के चार दिन बाद से ला पता हुये 25 वर्षीय युवक सोनू के परिवार और उसकी पत्नी बहुत परेशान हैं । जिससे घर में तरह तरह की चर्चा से परिवार के सदस्यों में मायूसी दिखाई देती नजर आ रही थी। अपनी मोटरसाइकिल में मोबाइल फोन बनवाने कह कर गया था ।और आज दिनांक तक घर नहीं लौटा जिसका सोमवार को शाम 4 बजे के लगभग शरदा के जंगल में नरकंकाल पाया गया।
हत्या या आत्महत्या अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं लेकिन इस प्रकार से नरकंकाल के 12 दिनों के बाद मिलने के सन्देह उत्पन्न हो रहा है। पुलिस इस घटित हुई घटना की बारीकी से जाँच पड़ताल करने में लग गई हैं ।
पीड़ित परिवार ने सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी – परिवार वालों की समस्या को लेकर सिहोरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट 16/05/2021 दर्ज गुम इंसान की कराई गई थी जिसकी तलाश पुलिस व परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही थी । जिसकी जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page